Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीएसपी नीरज सिंह की उपस्थिति में धरियाडीह में हुई स्थानीय लोगों की बैठक, सोमवार को हुए विवाद का किया गया निपटारा

112

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के निकट धारियाडीह में सोमवार की सुबह और शाम को दो पक्षांे के बीच हुए विवाद व रोड़ेबाजी की घटना को लेकर मंगलवार को डीएसपी नीरज सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावे मुहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक के दौरान सोमवार को हुए विवाद का पटाक्षेप करते हुए दोनों पक्ष के लोगो ने आपसी भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया। साथ ही बैठक में एक कमेटी बनाते हुए मुहल्ले में होने वाले विवाद को सुलझाने की जिम्मेवारी दी गई। बैठक मे दोनों पक्ष के लोगो ने अपने अपने विचारो को रखते हुए कहा कि अब किसी सूरत मे माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। माहौल खराब करने वाले लोगों से मुहल्ले के युवक दुरी बनाकर रखेंगे।

इस दौरान डीएसपी नीरज सिंह ने कहा कि सोमवार को दो पक्षो के बीच नही बल्कि दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। जिसे मुहल्ले वाले के सहयोग से सुलझा दिया गया है। कहा कि मुहल्ले के लोगों के बीच एक कमेटी बनाते हुए मुहल्ले में होने वाले विवाद को सुलझाने की जिम्मेवारी उन्हें दी गई है। कमिटी द्वारा विवाद नही सुलझने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.