डीएलएसए ने वृद्धा आश्रम में किया मेडिको लीगल अवेयरनेस एंड सर्विस कैंप का आयोजन
आश्रम में रहने वाले वृद्धों का किया गया इलाज, उपलब्ध कराई गई दवाईयां
गिरिडीह। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में रविवार को वृद्धा आश्रम में मेडिको लीगल अवेयरनेस एंड सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में योगदान दे रहे डॉ रजी अरशद, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ राज द्वारा आश्रम में रहने वाले वृद्धों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही इलाज किया गया।
मौके पर मौजूद डीएलएसए की सचिव सोनम बिश्नोई ने बताया की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को मिल रहा है। इस कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच व इलाज करने के साथ ही जरूरत की दवाईयां उपलब्ध कराई गई।
कैम्प को सफल बनाने में पुष्पराज कुमार, एलएडीसी फैयाज अहमद एवं पुरुषोत्तम कुमार, पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, सुनील कुमार, सीमा देवी, उषा देवी, अनवारूल हक, डालसा कर्मचारी नवनीत कुमार दराद का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.