Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीएलएसए ने पॉक्सो एक्ट एवं मोटर वाहन दुर्घटना वाद पर किया कार्यशाला का आयोजन

पीडीजे, डीसी व एसपी ने कार्यशाला को सभी के लिए बताया महत्वपूर्ण

36

गिरिडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पॉक्सो एक्ट, 2012 एवं मोटर वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए गिरिडीह के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धनंजय कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार झा, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार एवं अधिवक्ता संघ सचिव चुन्नूकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए पीडीजे श्री मिश्रा ने कहा कि पॉक्सो एवं मोटर वाहन वाद से संबंधित मामलों में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करके पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सकता है। वही उपायुक्त श्री यादव ने कार्यशाला को सभी स्टेकहोल्डर पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक एवं अधिवक्ता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों की संवेदनशील भूमिका पर बल दिया। वहीं, अधिवक्ता संघ सचिव चुन्नुकांत ने न्यायाधीशों एवं विधिक सेवा प्राधिकार का आभार जताते हुए अधिवक्ताओं से प्रावधानों को गहराई से समझने की अपील की।

कार्यशाला के तकनीकी सत्र में न्यायाधीशगण राजेश कुमार बग्गा, हरिओम कुमार, विशाल कुमार व रीमा कुमारी ने मोटर वाहन एवं पॉक्सो वादों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। डीएसपी मो. कौसर अली ने हिट एंड रन मामलों में मुआवजा एवं अनुसंधान प्रक्रिया पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी स्मृति त्रिपाठी ने किया। जबकि कार्यशाला में न्यायिक पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, लोक अभियोजक एवं न्यायालय कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Comments are closed.