Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

टॉपर स्टडी पॉइंट के तीन छात्रों ने नेतरहाट परीक्षा में हासिल की सफलता, परिजनों व शिक्षकों में हर्ष

306

गिरिडीह। टॉपर स्टडी पॉइंट के तीन छात्रों ने नेतरहाट परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अंश राज, दीपक कुमार और आयुष सोनी ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है, जिससे उनके परिजनों व शिक्षकों में काफी हर्ष है। महेंद्र चौधरी के पुत्र अंश राज, संजय चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी और उपेंद्र स्वर्णकार के पुत्र आयुष सोनी ने अपने परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन किया है।

टॉपर स्टडी पॉइंट के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने कहा कि उनके कोचिंग से लगातार छात्र-छात्राएं नेतरहाट, नवोदय और सैनिक विद्यालय में चयनित हो रहे हैं। यह सफलता टॉपर स्टडी पॉइंट की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। इस सफलता से गावां के लोगों में खुशी की लहर है और छात्रों के परिजनों को गर्व हो रहा है।

Comments are closed.