टाटोकियारी सुरक्षित वन में अवैध अतिक्रमण, वन विभाग ने आरोपी को दबोचा, भेजा जेल

गिरिडीह वन प्रक्षेत्र अंतर्गत टाटोकियारी सुरक्षित वन क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान भिखारी राय (पिता स्व. पुरन राय, ग्राम टाटोकियारी, थाना गिरिडीह मफस्सिल) के रूप में की गई है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी टाटोकियारी सुरक्षित वन क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध मकान निर्माण कर रहा था। विभाग को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी एस. के. रवि के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम ने आरोपी को निर्माण कार्य करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।


डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या समूह सरकारी वन भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान प्रभारी वनपाल अमर कुमार विश्वकर्मा, वनरक्षी रोहित कुमार, बिरेंद्र कुमार, संजय कांत यादव एवं अन्नू सोरेन मौजूद थे।

