झारखंड सरकार के एक वर्ष पूर्ण—जमुआ में झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाईं उपलब्धियां

झारखंड सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर झामुमो प्रखंड कमिटी जमुआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। प्रखंड सचिव रोजन अंसारी ने कहा कि सरकार ने अपने पहले साल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, हाल ही में दस हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है। साथ ही सभी प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाया गया और उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। रोजन अंसारी ने बताया कि मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली माफी योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं और ये योजनाएं झारखंड को नई दिशा देने का काम कर रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ओम प्रकाश महतो ने कहा कि विपक्ष भले ही सवाल उठाए पर अबुआ सरकार की मंशा साफ है—बेरोजगार युवाओं, गरीब महिलाओं की मदद करना और झारखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना। उन्होंने दावा किया कि शेष कार्यकाल में सरकार और तेजी से काम करेगी। कार्यक्रम में महतो, रोजन असारी कलाम अंसारी, ताहिर अंसारी, विजय बर्मा, मुकेश कुमार रजक, शाकिर अली, संजय यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
