Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड विधानसभा की याचिका समिति पहुंची गिरिडीह, अधिकारियों के साथ की बैठक

याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की ली जानकारी, दिए निर्देश

0 46

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा की याचिका समिति मंगलवार को गिरिडीह पहुंची। समिति में शामिल सदस्य मांडू विधायक निर्मल महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भूअर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य, आपूर्ति, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.