झारखंड बिहार की सीमा पर सड़क दुर्घटना, बाइक चालक की मौत, एक घायल
तेज़ रफ़्तार बनी दुर्घटना का कारण, मोड पर अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुसी बाइक
गिरिडीह : झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र थानसिंहडीह ओपी अंतर्गत टी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मुख्य सड़क के किनारे झाड़ी में बाइक चालक मनोज भुला का शव पड़ा हुआ था। वहीं गंभीर रूप से घायल पोखन भुला भी झाड़ियों के बीच मौजूद था।
बताया जाता है की मृतक मनोज भुला बिहार से घर गांवा थाना क्षेत्र के गहरी सांख जाने के दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर टी मोड़ के पास झाड़ी में जा घुसा, जिससे बाइक सहित चालक मनोज भुला और साथी पोखन भुला वहीं गिर गया। दोनो दोस्त एक ही गांव के रहने वाले है। घटना के थोड़ी देर बाद जब मवेशी को चराने के लिए चरवाहे पहुंचे तो दोनों को झाड़ियों में गिरा देखा। उन्होंने इसकी सूचना लोकाय थाना ओर थानसिंहडीह ओपी प्रभारी को दी। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मनोज भुला के शव को कब्जे में लेने के बाद पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर लोकाय प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि शव को पोस्ट मार्टम हेतु गिरिडीह भेजा गया है। वहीं घायल का इलाज तिसरी अस्पताल में कराया जा रहा है।
Comments are closed.