Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन की बैठक मंे कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

166

गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन की एक बैठक पुराना जेल परिसर में झारखंड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के द्वारा आहूत कर्मचारी चेतना जागरण पर रणनीति बनाने के साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखंड कार्यकारणी को सशक्त और मजबूत करने के लिए सभी विभागों के अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि प्रांतीय निर्देश के आलोक में अगस्त में विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन आहूत किया गया है। साथ ही प्रदेश नेतृत्व के द्वारा 1 सितंबर को रांची में भव्य प्रांतीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी अभी जूट गए है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित सेवा कर्मियों को परिवहन भत्ता की मांग सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर प्रांत तक झारखंड ऑफिसर टीचर्स और एंप्लाइज फेडरेशन लड़ाई लड़ने को तैयार है।

बैठक में प्रांतीय महिला सचिव शमा प्रवीण, जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी मिथुन राज, सुदीप कुमार, नौशाद शमा, विकास कुमार सिंह, ऋषिकांत सिंह, उमेश प्रसाद चौधरी, सफदर अली, सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार दास, बसंत कुमार, मनीष कुमार, राकेश रंजन, इमरान खान, प्रकाश कुमार सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.