Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश वर्मा पार्टी से निलंबित

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर पार्टी महासचिव ने की कार्रवाई

394

गिरिडीह : झामुमो से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जयप्रकाश वर्मा पर पार्टी ने आखिरकार कार्रवाई कर दी है. जयप्रकाश वर्मा को झामुमो ने पार्टी के सभी पदों के साथ – साथ प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है. पार्टी के महासचिव विनोद पाण्डेय ने पत्र जारी कर जयप्रकाश वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने की घोषणा की है. यह कार्रवाई शनिवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने की और आदेश की कॉपी को उन्होंने पार्टी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ ही कोडरमा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय को भी भेजी है।

इस आदेश में झामुमो के महासचिव बिनोद पांडेय ने लिखा है कि पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने पार्टी लीक से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। ऐसे में झामुमो इसे सहन नहीं करने वाली है क्योंकि कोडरमा लोकसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह को झामुमो का पूरा समर्थन हैं। इसलिए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी के सभी पदों के साथ – साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

विदित हो की कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा आज से करीब ढाई वर्षों पूर्व भाजपा को छोड़कर झामुमो में शामिल हुए थे, लेकिन कोडरमा लोकसभा सीट इंडी गठबंधन के तहत माले के पाले में जाने के कारण झामुमो से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को टिकट नही मिला। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों के दरवाज़े पर काफी चक्कर लगाए पर कोई फायदा नही हुआ। ऐसे में नाराज पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया।

Comments are closed.

Light
Dark