Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

586.91 करोड़ की करीब 156 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, योगीटांड़ में डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास हवाई अड्डा पर डीसी, एसपी व माले विधायक ने किया स्वागत, झारखंड पुलिस ने दिया दिया गार्ड ऑफ ऑनर

0 576

गिरिडीह। झामुमो के 51वां स्थापना दिवस कार्यक्रम व 586.91 करोड़ की करीब 156 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। बोड़ो स्थित हवाई अड्डा में हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पहुंचे। जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा के अलावे बागेादर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, प्रो जय प्रकाश वर्मा, निजामउद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान गिरिडीह पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बोड़ो हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे गिरिडीह स्टेडियम के समिप स्थित जोगीटांड़ पहुंचा। जहां पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 66.69 करोड़ की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया। करीब दस एकड़ भूमि पर डेयरी प्लांट बनाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.