Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जोर पकड़ने लगी चुनावी सरगर्मी, दरवाज़े-दरवाज़े घूमने लगे प्रत्याशी

गांडेय में अन्नपूर्णा देवी और दिलीप वर्मा ने एक साथ चलाया जनसंपर्क अभियान

568

गिरिडीह : कोडरमा लोक सभा क्षेत्र के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कल्पना सोरेन के गिरिडीह में झामुमो के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम करने के बाद अब बीजेपी भी रेस हो गई है। शुक्रवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के अहिल्यापुर मंडल के विभिन्न पंचायतों में गांडेय उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एक साथ जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

गौरतलब है कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। सरफ़राज़ अहमद के इस्तीफे के कारण खली पडी इस सीट की वज़ह से इस बार गांडेय के मतदाता 20 मई को दो बार वोट डालेंगे और एक साथ अपने विधायक और सांसद का चुनाव करेंगे।

जनसंपर्क अभियान में अन्नपूर्णा देवी ने ग्रामीण महिलाओं के साथ सीधा संवाद कायम कर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है, गरीबों को उनका हक़ और विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं दिलीप वर्मा ने ग्रामीण मतदाताओं को राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए क्षेत्र और देश के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की। दिलीप वर्मा ने सरफ़राज़ अहमद पर सीट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरफराज अहमद ने अपनी सीट बेचकर गांडेय की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर भी जमकर निशाना साधा।

Comments are closed.