Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जैक रिजल्ट: बगोदर का पवन 97.4 प्रतिशत अंक लाकर बना जिला टॉपर, धीरज साव रहा दूसरे स्थापन पर

परिजनों में हर्ष की लहर, बगोदर विधायक सहित कई लोगों ने दी बधाई

330

गिरिडीह। झारखंड राज्य विधि परिषद के द्वारा शुक्रवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी हुआ। परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्रों का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान बगोदर हाई स्कूल के पवन कुमार ने 97.4 अंक हासिल जिला टॉपर बनने के साथ ही राज्य स्तर पर टॉप 10वां स्थान बनाया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद पवन को अपने रिजल्ट को देखकर न सिर्फ उसे बल्कि उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दोड़ गई। पवन की उपलब्धि पर परिवार का हर सदस्य उत्साह से भर गया। इस दौरान उसे बधाई देने और मिठाई खिलाने के लिए ही उसके रिश्तेदारों की भीड़ घर में जमा हो गई। इस दौरान माता-पिता पिंकू साहू ने मिठाई खिलाकर बेटे का मुंह मिठा कराया। राज्य स्तर पर टॉप-10 के लिस्ट और जिला टॉपर बनने पर शिक्षा विभाग के साथ साथ बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी पवन को बधाई दी। वहीं बगोदर हाईस्कूल के ही धीरज कुमार पिता बुधन साव 96.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर के दूसरे स्थान पर रहे है।

Comments are closed.