Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जेएलकेएम नेता के प्रयास से आठ माह से अंधेरे में डूबे गांव में लौटी रोशनी

आवाज उठाने पर बेंगाबाद के मोहनपुर गांव के लिए मिला ट्रांसफार्मर

141

गिरिडीह। जेएलकेएम नेता राजेश यादव के पहल पर विगत आठ माह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधेरे में डूबे बेंगाबाद प्रखंड के आदिवासी गांव मोहनडीह में बिजली आ गई है। बताया जाता है कि मोहनडीह में ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिठले आठ माह से अंधेरे में डुबी हुई थी। विभाग या प्रतिनिधि किन्हीं की ओर से कोई नोटिस नहीं ली जा रही थी। सूचना मिलने पर पूर्व जिप सदस्य एवं जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने गांव पहुंचकर उनकी आवाज उठाई और शनिवार को ग्रामीणों को लेकर जीएम कार्यालय पहुंचे। जिसके परिणामस्वरूप बिजली विभाग ने मोहनडीह के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दे दिया। जिसे सोमवार को लगायागया है। गांव में ट्रांसफार्मर लगाये जाने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उन्होंने इसके लिए जेएलकेएम नेता राजेश यादव के प्रति आभार जताया।

मौके पर मौजूद जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मिलने पर बधाई और बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, उन्हें जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलती है, वे तुरंत इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देने का काम करते हैं, जिस पर संज्ञान लेकर समस्या का समाधान हो जाता है। मौके पर रूपलाल मुर्मू, अमन सोरेन, चुन्नू मरांडी, लालू पंडित सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.