Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जेएलकेएम की अगुवाई में कोल आदिवासियों ने पीएम आवास के भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

बीडीओ-सीओ के साथ हुई साकाकरात्मक वार्ता, जल्द ही भुगतान करने का दिया आश्वासन

159

गिरिडीह। जेएलकेएम नेता राजेश यादव की अगुवाई में गांडेय प्रखंड के तेलझारी के कई कोल आदिवासी परिवारों ने पीएम आवास की रोकी गई दूसरी किस्त के भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया। हालांकि धरना के बीच में ही बीडीओ व सीओ के साथ हुई वार्ता के बाद समस्या समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया।

मौके पर ग्रामीणो ने कहा कि, पीएम आवास का पैसा रुकने से उनके लिए बड़ी मुसीबत हो गई है। कर्ज लेकर उन्होंने आवास बनाया और पैसा नहीं मिलने से महाजन भी उन्हें परेशान कर रहे हैं। हम परिवार का भरण-पोषण करें या महाजन का कर्ज भरें। प्रखंड से जिला तक दौड़ लगाने के बाद बाध्य होकर धरना पर बैठना पड़ा है।

वहीं धरना का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिप सदस्य सह जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने बताया कि, 2021 में तेलझारी के भूदान की जमीन पर बसे कई गरीब कोल आदिवासी परिवारों को पीएम आवास मिला था, जिसे बाद में वन भूमि का बताकर उनकी दूसरी किस्त की राशि रोक दी गई है। जबकि उनकी बची हुई जमीन का विवरण अंचल के पंजी-2 में दर्ज है। इसलिए अपनी बची जमीन पर बन रहे आवास की दूसरी किस्त का भुगतान या फिर उनकी पर्चे की जमीन निकालकर उनको देने की मांग की गई है। कहा कि प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके अगर कार्रवाई नही हुई तो फिर से आंदोलन किया जायेगा।

धरना में जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष जमुना मंडल, केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी एवं केंद्रीय संगठन सचिव हर्षित भदानी, केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी, प्रखंड सचिव अभिषेक गुप्ता, मनोज यादव, रोहित यादव, रामकिशोर सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष संदीप मंडल, प्रखंड कोर कमिटी के धीरज गोस्वामी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.