Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने पचंबा थाना प्रभारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, टॉवर चौक पर चलाया पुतला

जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा करने से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

52

गिरिडीह। जेएलक़ेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ पचंबा थाना प्रभारी द्वारा झूठा प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और टॉवर चौक के पास थाना प्रभारी का पुतला दहन किया। विरोध मार्च को नेतृत्व जेएलक़ेएम क़े शहरी जिलाध्यक्ष सलमान अंसारी कर रहे थे। वहीं प्रदर्शन में ग्रामीण जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शहीद, पूर्व प्रत्याशी जमुआ रोहित दास, दिग्विजय सिंह, अंशु यादव, अजय कुमार दास, अर्जुन पंडित, ताज हुसैन, मुजाहिद आलम, शाहनवाज अंसारी, शब्बीर अंसारी, जावेद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, गोबिंद कुमार वर्मा, कृष्णा कुमार, रामेश्वर राय, हरी मोहली, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार यादव, अख्तर अंसारी, नूर हसान, ईमरान अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

प्रदर्शन में शामिल जेएलकेएम के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उपेक्षित ग्रामीणों के बुलाने पर पार्टी के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चन्द्रवंशी, केंद्रीय महामंत्री अबरार उर्फ़ रॉकी शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नाइमूतुल्लाह उर्फ़ छोटू रईन सहित अन्य लोग पचंबा थाना वार्ता के लिए गए थे। वार्ता के बाद पुलिस ने ग्रामिणों की मांगों पर कार्रवाई भी की, लेकिन एक साजिश के तहत पचंबा थाना प्रभारी ने जेएलकेएम क़े केंद्रीय सचिव नागेंद्र चन्द्रवंशी, केंद्रीय महामंत्री अबरार उर्फ़ रॉकी शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नाइमूतुल्लाह उर्फ़ छोटू रईन के झूठा मुकदमा कर दिया। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन से झूठे केस को वापस लेने की मांग की।

Comments are closed.