Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया जायेगा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम

अधिकारियों, मीडिया पर्सन व चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ की बैठक जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सात मई से चलाया जायेगा कार्यक्रम

531

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव में सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सभी निर्वाचकों को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग, मीडिया कोषांग के पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, चौंबर ऑफ कॉमर्स, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता के लिए सात मई को शाम 6 से 8 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल पर कैंपेनिग संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना तैयार कर सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्वीप एक्टिविटी करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वहां के बच्चों के साथ साथ उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

sawad sansar

मौके पर उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में उदासीनता को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वीप एक्टिविटी किया जाये ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सकें। कहा कि सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, वीएजी का गठन, वीएफए बैठक की वीडियो, स्थानीय और रीजनल भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रमों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि जिले के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन का वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल मीडिया साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें। इसके साथ ही कुछ विद्यालयों को डेमोक्रेसी रूम तैयार करने का निर्देश दिया।

Comments are closed.