जिला परिवहन पदाधिकारी ने मुफ़स्सिल थाना के पास चलाया वाहन जाँच अभियान
कई वाहनों से काटे गए चालान, टोटो चालको को भी लगाया पांच हजार जुर्माना


गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी दुगनो टोप्पो के नेतृत्व में मुफ़स्सिल थाना के पास वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनो पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए ध्वनि प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारीयों के बाबत जानेारी दी गई। अभियान के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की भी जांच की गई।


जांच के दौरान बिना हेलमेट के 30 दो पहिया वाहन चलाने वालों से 1-1 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। साथ ही 12 टोटो को भी पकड़ा गया, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे, सभी टोटो चालक से 5-5 हजार जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 1 ट्रैक्टर चालक को बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने के कारण पकड़ा गया। साथ ही 04 स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति की जांच की गई।
