जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने धनवार व बिरनी प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

गिरिडीह। जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने आज धनवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जटहा और बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दलांगी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं, शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, पेयजल, शौचालय, किचन शेड, बच्चों को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता, कक्षाओं में उपस्थिति और साफ-सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।


उपायुक्त ने शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों का समग्र विकास—मानसिक, बौद्धिक और नैतिक—सुनिश्चित करना शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई, परीक्षा की तैयारियों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर पढ़ाई में आ रही चुनौतियों के समाधान हेतु कदम उठाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय में रखे उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति, सामग्री पंजी और अन्य अभिलेखों की भी जांच की। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा ही वह आधार है जिस पर राज्य और देश का भविष्य टिका है, इसलिए सभी स्तरों पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है।
