जिला अधिवक्ता संघ ने किया शोक सभा का आयोजन, स्व0 वासुदेव राम को दी श्रद्धांजली


गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा मंगलवार संघ के भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता वासुदेव राम के आक्समिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी अधिवक्ताओं व अधिवक्ता लिपिक ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता वासुदेव राम एक बहुत ही विद्वान और ज्ञानी अधिवक्ता थे। वह अधिवक्ता के पैसे में आने के पूर्व सरकारी विभाग में कार्यरत थे। सेवा निर्मित के बाद वह वकालत के पैसे में आए और यहां भी उन्होंने अपना अच्छा योगदान दिया। वहीं महासचिव चुन्नुकांत ने मंच संचालन करते हुए स्व0 वासुदेव राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को अधिवक्ता वासुदेव राम का निधन उनके आवास पर ही हुआ था।
शोक सभा में संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद, सचिव लाईब्रेरी शुभोनिल सामंता, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिन्हा, अधिवक्ता राजीव सिन्हा, अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता शंभू नाथ सहाय, एसके मित्रा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक मौजूद थे।

Comments are closed.