जरासंध चौक के पास अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत
सिरसिया का रहने वाला था मृतक मुकेश बर्मन, परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के जरासंध चौक के समीप गुरुवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मुकेश बर्मन मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आस – पास के लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मुकेश का शव देखकर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को मुकेश बर्मन अपने घर सिरसिया से टोटो पर सवार होकर किसी काम से गिरिडीह आया हुआ था। जैसे ही वह जरासंध चौक के समीप संचालित मधुबन वेजिस के पास पहुंचा और टोटो से उतरकर पैदल रोड़ क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जब तक लोग मौके पर पहुंचे बाइक चालक फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु करते हुए आस – पास लगे सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
