Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ विधानसभा पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे

कहा भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार में डुबे हेमंत सरकार को भेजेंगे जेल, मंजू कुमारी को समुआ विधानसभा से जीत दिलाने की की अपील

111

गिरिडीह। विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरगर्मी तेज कर दी है। राजनीतिक दल के बड़े बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए आने लगे है। इसी क्रम में मंगलवार को जमुआ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी के समर्थन में जमुआ के देवरी के तिवारीडीह मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय कुमार शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रत्याशी मंजू कुमारी, लक्ष्मण सिंह, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा, मुकेश जालान, शूकर रविदास भी शामिल हुए।

जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस, झामुमो व राजद पर जमकर प्रहार किया। कहा कि जहां ये तीनो दल मिलकर सरकार बनाए, और वहां भ्रष्टचार न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार कब्जा करते जा रहे है। जिससे सिर्फ भाजपा ही मुक्ति दिला सकती है। कहा कि माइनिंग में पांच हजार करोड़ और जल जीवन अभियान में चार हजार करोड़ और जमीन में 2 हजार करोड़ का और मनरेगा में 36 सौ करोड़ का घोटाला किया है। ऐसे में हेमंत सरकार को चोर सरकार कहना उचित होगा।

कहा कि जमुआ की जनता मंजू कुमारी को जिताकर झारखं डमें भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। ताकि भ्रष्टचार से लिप्त हेमंत सोरेन को दुबारा जेल भेजा जा सके। कहा कि मोदी सरकार लगातार आदिवासियों के हित में करोड़ों रुपए सिर्फ इसलिए खर्च कर रही है उनका जीवन स्तर सुधर सके। देवघर एम्स को लेकर ही जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में इसी एम्स में हर गंभीर बीमारियो का इलाज होगा।

जनसभा को डिप्टी सीएम विजय कुमार शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, जमुआ की भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी ने भी संबोधित किया।

Comments are closed.