जमुआ में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, मौके से खोखा बरामद, आरोपियों की तलाश जारी

गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतडीह गांव में रविवार शाम जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जमुआ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई । घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़ित संतोष नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में आठ डिसमिल जमीन खरीदी है, जिसको लेकर दूसरे गांव के दो लोगों से उसका विवाद चल रहा था। आरोप है कि रविवार शाम दोनों आरोपी उसके घर पहुंचे, उसे बुलाकर दूर ले गए और उसके साथ मारपीट की। संतोष के अनुसार उसके सिर पर रिवाल्वर के बट से वार किया गया और फायरिंग भी की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
