जमुआ के धरचांची में जमीन विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग, ईट पत्थर के साथ चले पेट्रोल बंब, इलाके में दहशत का माहौल

गिरिडीह (जमुआ)। जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह पंचायत धऱचांची में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार शाम को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान उक्त जमीन पर दावा कर रहे लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग करने के साथ ही पेट्रोल बम और पत्थर बाजी की गई। वहीं हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद जमुआ पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस ने दोन बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।


विदित हो कि जमुआ थाना क्षेत्र के करोड़ीह – धरचांची में बुधवार को भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद आज एक बार फिर से उक्त जमीन पर घेराबंदी करने के लिए एक पक्ष के लोग पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जमकर बवाल किया। इस दौरान हवाई फायरिंग और पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया। 
फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं करीब पांच सौ से अधिक की संख्या में दोनों पक्ष के लोग मौक़े पर पर मौजूद है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार,पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार और खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
