Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमीन विवाद में फायरिंग, पचंबा थाना में केस दर्ज, आरोपी फरार

ज़मीन कारोबार में सक्रिय असामाजिक तत्व, कभी भी हो सकती है बड़ी वारदात

0 1,187

गिरिडीहः जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मामला इतना बढ़ा कि एक गुट ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। घटना पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है। मामले में गिरिडीह के पचंबा थाना में ताजुद्दीन अंसारी के आवेदन पर शहर के भंडारीडीह के गुड्डु कुरैशी, शाकिब इकबाल और मोनू पठान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

घटना को लेकर सूचक ताजुद्दीन अंसारी ने पचंबा थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में जिस ज़मीन को लेकर ये घटना हुई है, वो उसे एक एग्रीमेंट के आधार पर हासिल है, और इसी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहा था। इसी दरम्यान तीनों आरोपी वहां आ धमके, और जमीन पर निर्माण कार्य कराने को लेकर रंगदारी की मांग करने लगें। जब उसने तीनों का विरोध किया गया, तो एक आरोपी ने उन पर पिस्तौल तानते हुए गोली मारने की धमकी दी। ये देखते ही ताजुद्दीन के साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई, तो तीनों हवाई फायरिंग करते हुए वहाँ से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद भुक्तभोगी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। भुक्तभोगी के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

sawad sansar

बहरहाल, गिरिडीह में ज़मीन कब्जाने और हथियाने को लेकर हालिया दिनों में आपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. बड़े मुनाफे के इस धंधे में असामाजिक तत्वों की बेतहाशा एंट्री हुई है, जो कभी भी, किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ज़रुरत है इन असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की, अन्यथा वर्चस्व की लड़ाई में कभी भी कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

  • गिरीडीह में कैसे चल रहा है ज़मीन कब्जाने का गोरखधंधा, पैसों की हनक से कैसे हो जाता है खेला, रैयती ज़मीन की आड़ में ज़मीन माफिया कैसे हथिया रहे सरकारी ज़मीन, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ  
Leave A Reply

Your email address will not be published.