Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमीन के मालिक ने अपनी जमीन बचाने के लिए डीसी से लगाई गुहार

प्रेसवार्ता कर कहा जालसाजी के उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं भू माफियाओं

0 10

गिरिडीह। गिरिडीह में भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंचल कार्यालय कर्मियों से मिली भगत कर किसी के जमीन की फर्जी कागजात बनाकर उस जमीन पर कब्जा करना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया में भी देखने को मिला है। जहां बीबीसी रोड की रहने वाली निलांजना चक्रवर्ती ने पुलिस से गुहार लगाते हुए भूमाफियाओं से बचाने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि मौजा बरमसिया खाता न 52/104 प्लॉट नंबर 242/369, थाना नंबर 230 उनकी पुस्तैनी जमीन है, जो उनके दादा चंद्रकांत चक्रवर्ती ने 1939 में नीलामी से रजिस्ट्री केवाला से खरीदी की थी। जिसमें घर बना कर 80 साल से दखल कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में जमीन के कुछ हिस्से में नया घर बना कर रह रही है। जिसमें कुछ परती जमीन भी है। उन्होंने बताया कि कुछ भू माफिया द्वारा पैसे के बल पर जालसाजी कर गैरकानूनी तरीके के उक्त जमीन का दाखिल खारिज करा कर जमीन को लूटने की नियत से निबंधन कराना चाह है, जबकि उक्त जमीन जिला न्यायालय द्वारा 05.08.2006 एवं उच्च न्यायालय का आदेश तिथि 19.03.2025. द्वारा उनके पक्ष में दिया गया।

sawad sansar

बताया कि उन्होंने उक्त मामले को लेकर उपायुक्त, भूमि सुधार समाहर्ता, अंचल अधिकारी , निबंधक अधिकारी को आवेदन देकर दाखिल खारिज रद्द करने एवं निबंधन को रोकने के लिए आग्रह की थी, लेकिन इसी बीच भू माफिया द्वारा उन्हें और उनके परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि भूमाफियाओं के द्वारा कभी भी उनके ऊपर एवं उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करने तथा झूठे मुकदमा में फंसा कर उनकी जमीन को लूट सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.