जतरा मेला में शराब के नशे में युवक चढ़ा 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन टावर पर, पुलिस ने मशक्कत के बाद उतारा

गिरिडीह।पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव में आयोजित जतरा मेला के दौरान एक युवक 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार वाले टावर पर चढ़ गया। युवक की पहचान मदन टुडू, निवासी पुड़ाया टोला, बांध पंचायत के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मदन टुडू शराब के नशे में मेला घूमने आया था। इसी बीच, भावनात्मक आवेश में आकर वह अचानक पास में बने बिजली के टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते यह खबर फैल गई और घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।


लोगों में किसी अनहोनी की आशंका से दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
बाद में पुलिस युवक को थाने ले गई, जहाँ पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद उसे छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि युवक को समय रहते नहीं उतारा जाता, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नशे की हालत में किसी भी प्रकार का जोखिम भरा कार्य न करें।

