Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जंगली हाथियों का उत्पात जारी, डुमरी के अटकी गांव में एक व्यक्ति की ली जान

फसलों व घरों को पहुंचाया नुकसान

170

गिरिडीह। जंगली हाथियों के द्वारा आये दिन जिले के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने के साथ ही ग्रामीणों को हताहत किए हुए है। सोमवार की अहले सुबह चार हाथियों के झुंड ने डुमरी के अटकी गांव में उत्पात मचाने के साथ ही एक आदिवासी को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान इन चार हाथियों के झुंड ने मृतक के घर में रखे फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।सोमवार को करीब नो बजे अटकी पंचायत के मुखिया और मधुबन थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सारे ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे। इसी दौरान ग्रामीणों को हाथियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी, जिससे ग्रामीण जाग गए और गांव मे ंअफरा तफरी मच गई। इस दौरान दो हाथी गांव के शिकरा मांझी के घर घुस गया और शिकरा मांझी के घर को तोड़ते हुए उसे भी पांव के नीचे कुचल डाला। किसी तरह मृतक शिकरा की बहु अपने बच्चे को लेकर घर से भाग कर जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने शिकरा के घर में रखे सारे अनाज को बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि अटकी गांव में शिकरा को मारने और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद चारो हाथियों ने आसपास के कई टोला में भी ग्रामीणों के खेत में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल घटना की जानकारी के आधार पर मुखिया उन सारे गांव में हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहे थे।

Comments are closed.