छापेमारी के तीसरे दिन सवा सौ खाली गैलन और जार को किया जप्त
गिरिडीह। वन विभाग, पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग द्वारा जारी छापेमारी के तीसरे दिन रविवार दोपहर को तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस टीम ने खिजुरी क्रेशर के समीप एक गड्डे और आस-पास झाड़ियों में फेंका गया लगभग सवा सौ खाली गैलन और जार को जप्त कर थाना ले गई। घटना स्थल पर आस पास लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें की तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद विभाग और तिसरी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो दिनो में गजवा कुरा गांव में दो अलग-अलग घर से भारी मात्रा में स्प्रिट भरा गैलन बरामद की गई। इस कड़ी में गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल सील किया गया। छापेमारी के तीसरे दिन भी तिसरी पुलिस ने पुलिस प्रशासन के दबिश के कारण खाली गैलन को गड्डे में फेंका हुआ मिला। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Comments are closed.