Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छह विस सीट के लिए भाजपा की हुई रायशुमारी, हंगामेदार रही सदर विस की बैठक

पूर्व विधायक समेत दो दावेदारों के समर्थक आपस में उलझे, लगाया लिस्ट से नाम गायब करने का आरोप धनवार से समाजिक कार्यकर्ता निरंजन राय समेत दो ने की दावेदारी

160

गिरिडीह। प्रर्देश नेत्तृव के निर्देश पर गिरिडीह के छह विस सीटों के लिए बुधवार को जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की दावेदारी को लेकर रायशुमारी की गई। इस दौरान सदर विधानसभा समेत सभी विस क्षेत्रों में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रमुख ने हिस्सा लिया। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम भवन में गिरिडीह सदर विधानसभा के लिए रायशुमारी करने को लेकर हुई बैठक काफी हंगामेदार रही। सदर विस के प्रबल दावेदार सह पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के समर्थक और प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी के करीबी व दुसरे बड़े दावेदार सुरेश साहू के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि माहौल मारपीट में बदलता, इससे पहले ही वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वक्त रहते संभाल लिया। जबकि मतदान की प्रकिया को पूरा कराने के लिए राजमहल के विधायक अनंत ओझा और जमशेदपुर के भाजपा नेता सह प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य गुंजन यादव भी मौके पर मौजूद थे।

आधार कार्ड के साथ पार्टी के दायित्वकर्ताओं को मतदान कराने को लेकर इन दोनों दावेदारों के समर्थकों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। आरोप लगा कि एक दावेदार ने जानबूझकर कई और दावेदारों के समर्थकों का नाम पार्टी के वोटर लिस्ट से साजिश के तहत हटा दिया है। माहौल मारपीट वाला हो गया, हालांकि वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने वक्त रहते संभाल लिया। लेकिन विवाद कई बार हुआ। इधर पार्टी सूत्रों की मानें तो गिरिडीह सदर विस के लिए 14 से अधिक नेताओं ने प्रर्देश नेत्तृव को अपने आवेदन भेजा है। इसमें प्रबंल दावेदारों में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी तो है ही। लेकिन दुसरे और बड़े दावेदारों में सुरेश साहू, दिनेश यादव, विभाकर पांडेय, विनय सिंह, मुकेश जालान, पार्टी के महामंत्री संदीप डंगाईच, विनय सिंह, प्रो0 विनीता कुमारी, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रंजीत राय समेत अन्य दावेदार भी शामिल है।

वहीं बगोदर विस के लिए हुए रायशुमारी में पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के साथ जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव है। जबकि जमुआ विस में ही वर्तमान विधायक केदार हाजरा तो प्रबल दावेदार है। वहीं दुसरे दावेदार के रुप में डा. शैलेन्द्र चाौधरी है। वहीं गांडेय के लिए जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने जहां दावेदारी पेश की। जबकि उपचुनाव लड़ चुके भाजपा नेता दिलीप वर्मा भी प्रबल दावेदार है। जबकि राजधनवार से ही प्रबल दावेदार लक्ष्मण सिंह के साथ इलाके के समाजसेवी निरंजन राय है।

Comments are closed.