छठ महापर्व को लेकर नगर विकास मंत्री गंभीर, अधिकारियों व पूजा समिति के लोगों के साथ की बैठक
मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश, कहा महापर्व के दौरान व्रतियों को न हो कोई परेशानी


गिरिडीह। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर सुबे के नगर विकास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार काफी गंभीर है। रविवार को उन्होंने परिसदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों और छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जहां मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूजा समिति के लोगों से समस्याओं व व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। वहीं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नहाय-खाय से पहले हर हाल में सभी छठ घाटों का निर्माण और मरम्मत का काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए घाटों पर साफ-सफाई, बिजली, सड़क सुधार और पानी की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) और पुलिस प्रशासन को टीम बनाकर काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि घाटों के पास निरंतर साफ-सफाई हो, सड़कों का गड्ढा भरने और मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए, स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से जलती रहे और नालियों की सफाई समय-समय पर हो। सुरक्षा के लिए घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने का निर्देश दिया। ताकि भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण सुगमता से हो सके। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और व्रतियों एवं स्थानीय लोगों से संवाद बनाकर रखें।


बैठक में सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और छठ पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।
