Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छठ महापर्व को लेकर दूसरे दिन बाजार पर उमड़ी भीड़, फलों और पूजन समानों की हुई खरीदारी

विहिप, बजरंग दल, साहू समाज व माहुरी नवयुवक समिति ने लगाए नॉ प्रोफिट पर फल स्टॉल

253

गिरिडीह। सूर्याेपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की भक्ति और आस्था में पूरा गिरिडीह डुबा हुआ है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन साधना के पर्व के दूसरे दिन बुधवार को जहां बाजार में खरीदारी के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं बाजार में फल व पूजा समाग्रियों के कई दुकान लगाए गए है। यहां तक कि शहर के टावर चौक, मकतपुर, बड़ा चौक सहित पूरे बाजार में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर फल व पूजा समाग्रियों के कई अस्थायी दुकान लगाए गए है। जिससे पूरे बाजार में चारो ओर सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है।

 

इस बीच वर्तियों को किफायती दामों में फल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के बड़ा चौक में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, हुट्टी बाजार में साहू युवक संघ, टॉवर चौक के पास माहुरी नवयुवक समिति सहित शहर के अन्य हिस्सों में कई संगठनों के द्वारा फल के स्टॉल लगाए गए है। जहां व्रतियों को नो प्रॉफिट और नो लॉस पर फल उपलब्ध कराया जा रहा है। छठव्रती भी पूरे उत्साह के साथ फलों व पूजा समाग्रियों की खरीददारी करने में व्यस्त दिखी।

Comments are closed.