Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छठे चरण का मतदान कराने को ईवीएम लेकर निकले मतदान कर्मी

डिस्पैच सेंटर पर उपायुक्त ने पहुंचकर बढ़ाया मतदान कर्मियों का उत्साह कहा निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराना हम सबका दायित्व

367

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गिरिडीह लोकसभा में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार की अहले सुबह से ही महेशलूंडी स्थित डिस्पैचिंग सेंटर से लोकसभा के अंर्तगत गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के 740 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्रियों के साथ रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा ने स्वयं डिस्पैच सेंटर पर मौजूद रहकर मतदान कर्मियों का उत्साह बढाया और उन्हें आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने मदतान कर्मियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर लास्ट मोमेंट टिप्स दिए और कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन समय पर सुनिश्चित करने के साथ ही आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को भी उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Comments are closed.