चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान नगर भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 30 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
अधिकारियों ने कहा सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण रक्तदान शिविर


गिरिडीह। नगर भवन में आयोजित चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों के अलावे अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान एनडीसी विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ कार्यालय से अशुतोष तिवारी सहित कई प्रशासनिक कर्मी, स्वास्थ्य विभाग तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविन्द कुमार ने रक्तदान की आवश्यकता और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है, और इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। आगे भी इस प्रकार के जनहितकारी आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया। शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही।

Comments are closed.