चोरी के मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
चांदी का सिकड़ी व एक मोबाईल किया बरामद


गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों में हो रही चोरी को लेकर विश्वसनीय गुप्तचर तैनात करते हुए लगातार विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 16 जून को गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना अंतर्गत बगोदरडीह में चोरी करने के प्रयास में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर हजारीबाग विष्णुगढ के बराय का रहने वाला सूरज कुमार है।
बताया जाता है कि पुलिस ने सूचना पाकर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बगोदर पुलिस बगोदरडीह पहुंची और मामले की जानकारी लेने के लिए पकड़े गये चोर से पूछताछ कर उसके द्वारा ही पूर्व में किये गये चोरी के समान को उसके निशानदेही पर बरामद किया। पुलिस ने चोर के पास से एक चांदी का सिकड़ी, एक मोबाईल बरामद किया है।

Comments are closed.