चैत्र नवरात्र के मौके गायत्री शक्तिपीठ में हुआ मंगल कलश स्थापन
नौ दिनों में 24 हजार गायत्री महामंत्र जप करेंगे गायत्री परिवार के सदस्य


गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा मंगलवार को चौत्र नवरात्र के मौके पर शहर के तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में मंगल कलश की स्थापना की गई। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में स्थित गायत्री चेतना केंद्रों एवं प्रज्ञापीठों पर भी मंगल कलश स्थापित किया गया। इस दौरान पूरे जिले में लगभग पांच हजार लोगों के द्वारा मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य एवं सभी के कल्याण के लिए गायत्री महामंत्र लघु अनुष्ठान का संकल्प लिया और 9 दिनों में 24-24 हजार गायत्री महामंत्र का जप करेंगे। इस मौके पर कई लोगों ने गायत्री चालीसा का पाठ करने एवं गायत्री महामंत्र लेखन का भी संकल्प लिया गया।
इस दौरान बताया गया कि अनुष्ठान में शामिल सभी साधक सात्विक भोजन ग्रहण करते हुए सात्विक दिनचर्या का पालन करेंगे। वहीं 17 अप्रैल को पूरे जिले में एक साथ सुबह आठ बजे से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ के द्वारा चौत्र नवरात्र की पूर्णाहुति संपन्न की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, भागीरथ प्रसाद सिंह, नरेश यादव, राम प्रसाद नायक, सुखदेव साव, उर्मिला बरनवाल, पार्वती बरनवाल, सुमन गुप्ता, पूनम बरनवाल, सरिता साव, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, पूनम गुप्ता, प्रीति मोदी, मीरा बरनवाल, दीपा बरनवाल योगदान दें रहे है।

Comments are closed.