Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चैताडीह में संचालित जनता हॉस्पिटल में प्रसुति महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद ने अस्पताल पहुंच परिजनों से की मुलाकात कहा अवैध रूप से संचालित है जनता हॉस्पिटल, आए दिन होती है ऐसी घटना

0 421

 

गिरिडीह। शहर के चैताडीह में संचालित जनता हॉस्पिटल में बुधवार को इलाज के दौरान एक प्रसुति की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशीत परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। इस घटना से मर्माहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, एसआई राजीव सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जूट गई।

बताया जाता है कि बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा जरुवाडीह निवासी सरफ़राज़ की पत्नी खुशबू खातून को प्रसव पीड़ा के बाद बेंगाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वहां से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एक सहिया के सहयोग से महिला को जनता हॉस्पिटल में लाया गया था। जहाँ कॉल पर आई डॉ अनामिका के द्वारा बड़ा ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि प्रसव के दो दिन के बाद बुधवार को अस्पताल के स्टाफ के द्वारा गलत इंजेक्सन लगाये जाने के बाद प्रसुति महिला की तबियत बिगड़ गई और फिर कुछ देर बाद खुशबू की मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त अस्ताल लारा मेडिकल के द्वारा संचालित है और आए दिन इस तरह की घटना अस्पताल में होती है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद मौके पर पहुचे और परिजनों से मिलकर संतावना दी। इस दौरान फरदीन इंतियाज़ अहमद ने प्रशासन से हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी तरीके से संचालित नर्सिग होम में मरीजों के जान से खिलवाड़ किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.