Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चुनावी सरगर्मी के दौरान नेताओं के जुबानी जंग के बीच खुनी संघर्ष, जेएलकेएम के दो कार्यकर्ताओं को मारा चाकु

प्रत्याशी नवीन आनंद ने सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप, एसपी से की कार्रवाई की मांग

44

गिरिडीह। विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं नेताओं व प्रत्याशियों के बीच जारी जुबानी जंग अब कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा का रूप लेने लगा है। बीती रात गिरिडीह विधानसभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के मुफ्फसिल क्षेत्र के दो कार्यकर्त्ताओं सुधीर यादव और महेश यादव पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया भी अपने कई कार्यकर्त्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और दोनों कार्यकर्ताओं का हाल समाचार लिया। उन्होंने इस पुरे मामले पर एसपी डॉ. विमल कुमार से बातचीत की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान उन्होंने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के लोग उनके कार्यकर्त्ताओं के ऊपर हमला कर रहे हैं। उनके झंडे उखाड़े जा रहे है, इतना ही नही कुछ कार्यकर्त्ताओं को धमकी तक दी जा रही है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

Comments are closed.