चिरकी-खुखरा मार्ग में क्रेटा कार ने मारी पलटी, एक की मौत, तीन घायल


गिरिडीह। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी खुखरा मुख्य मार्ग में शुक्रवार की देर शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीरटांड़ पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने में जूट गई। मृतक की पहचान टिकोडीह के रहने वाले अर्जून साव के पुत्र प्रेम साव के रूप में हुई थी और बरवाडीह में उनका जय माता दी मार्बल सोप का संचालन करते थे।
घटना के बाबत बताया जाता है कि टिकोडीह निवासी अर्जून सा के पुत्र प्रेम साव सहित चार लोग जेएच 11 एडी 6862 नंबर काले रंग हुंडई क्रेटा कार खुखरा से चिरकी की ओर लौट रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि कार की स्पीड अधिक होने के कारण मोड़ पर कार अंसतुलित होकर सड़क से नीचे पलटी मार दिया। जिससे कार में अर्जून साव की मौत हो गई। जबकि कार मे ंसवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Comments are closed.