घोड़थम्बा पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहम, लोगों से की मुलाकात
प्रशासन से की मामले में निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग


गिरिडीह। पिछले दिनों होली के अवसर पर घोड़थंबा में हुई घटना के बाद इलाके में विभिन्न दलों के नेताओं का लगातार आना जारी है। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली।
मौके पर डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा, कि वे संसद सत्र में व्यस्त थे जिसके कारण आज आ पाये। हालांकि, वे लगातार घटना की जानकारी ले रहे थे। कहा कि जो लोग शांति भंग करने की नाकाम कोशिश कर रहे थे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Comments are closed.