Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

घटना के तीन दिन बाद उसरी नदी में बहे युवक राजेश पांडेय का मिला शव

एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ताराटांड़ थाना क्षेत्र शंकरडीह के पास उसरी नदी से निकाला शव

168

गिरिडीह: मंगलवार को उसरी नदी में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बहे चंदनडीह निवासी राजेश पांडे का शव घटना के तिसरे दिन गुरुवार की शाम को ताराटांड़ थाना क्षेत्र शंकरडीह के पास उसरी नदी से स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, शव को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में तैरते देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि पुलिस सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम के साथ उसरी नदी से लगे गांव में जाकर जांच में जूुटी थी। इसी क्रम में शंकरडीह के पास उसरी नदी में शव को देखा गया। जब शव को बाहर निकाला गया तो राजेश के परिजनों ने शव की पहचान की। नदी से शव को निकालने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

विदित हो कि मंगलवार को उसरी नदी में नहाने के क्रम में दो भाई नदी के तेज बहाव में बह गए थे। स्थानीय लोगों ने एक भाई को तो बचा लिया था, लेकिन राजेश पांडेय नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से राजेश पांडेय को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान ड्रोन तकनीक का भी सहारा लिया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। इसी क्रम में बुधवार को झरियागादी के पास नदी में एक शव तैरता हुआ देखा गया। जिसके बाद गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। एनडीआरएफ की टीम ने गरहाटांड़ स्थित पुल के पास से खोजबीन अभियान की शुरुआत की। टीम द्वारा विशेष उपकरणों की मदद से नदी की गहराई में भी सघन तलाशी की जा रही है। दिन भर काफी मशक्कत करने के बाद शाम को ताराटांड़ थाना क्षेत्र शंकरडीह के पास उसरी नदी से राजेश के शव को निकाला गया।

Comments are closed.