गिरिडीह लोकसभा से मथुरा महतो व दुमका से नलिन सोरेन होंगे इंडी गठबंधन प्रत्याशी
झामुमो के केन्द्रीय महासचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं इंडी महागंठबंधन द्वारा भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को झामुमो के केन्द्रीय महासचिव ने गिरिडीह लोकसभा से मथुरा महतो तथा दुमका लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में नलिन सोरेन के नाम की घोषणा की है।
हालांकि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पूर्व से ही मथुरा महतो को झामुमो द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। यहां तक कि मथुरा महतो पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व में ही गिरिडीह में बैठक कर सभी चुनावी मोड में काम करने का अहवान कर चुके थे।
Comments are closed.