गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी व एसपी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता
चुनाव से जुड़ी तयारियों के बाबत दी जानकारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतेजाम लोगों से किया 25 मई को घरो से निकलकर मतदान करने का अहवान
गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के मद्देनजर गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित विधानसभावार मतदाताओं की संख्या , पुरुष मतदाता, महिला मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स, सर्विस वोटर्स, पोलिंग स्टेशन और पोलिंग स्टेशन लोकेशन की संख्या, माइक्रो आब्जर्वर की संख्या, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पर्दानशी मतदान केंद्र सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मतदान कार्य संपन्न कराया जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए गए है ताकि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली व्यवस्थाओं, एएमएफ सुविधाओं एवं वालंटियर की प्रतिनियुक्ति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वालंटियर के रुप में मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर इनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो 85 प्लस के वृद्धि मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं समेत अन्य को मतदान केंद्रों पर मतदान दिलाने हेतु सहयोग करेंगे। ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को अपने घरों से बाहर निकले और सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
Comments are closed.