Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में हुई माले की जीबी व विधानसभा स्तरीय जेनरल बॉडी की बैठक

बैठक में लिए गए कई निर्णय

77

गिरिडीह। माले के गिरिडीह विधानसभा और गांडेय विधानसभा का जेनरल बॉडी बैठक शुक्रवार को सदर प्रखंड के हरिचक में हुई। बैठक की शुरूआत माले नेता राजेश सिन्हा के द्वारा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हालिया फासीवाद का लेख का विस्तार पूर्वक प्रस्तुति कर की गई। बैठक में मुख्य रूप से माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो, पोलित ब्यूरो सदस्य सह जिला सचिव जनार्दन प्रसाद और किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरण महतो भी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो ने कहा कि गिरिडीह और गांडेय विधानसभा को लाल झंडा में बदलना है। गिरिडीह में चार बार लाल झंडा के विधायक रह चुके है। कहा कि जीबी बैठक में आकर लगा कि लाल झंडा की अपार संभावनाएं है। वहीं जिला सचिव जनार्दन प्रसाद और किसान नेता पूरण महतो ने कहा कि गिरिडीह और गांडेय के जिला कमिटी सदस्यों में अपार संभावनाएं है। 2026 तक एक एक गांव में ठोस संगठन का निर्माण करना है। बगोदर, राजधनवार, जमुआ विधानसभा के जैसा गिरिडीह और गांडेय विधानसभा को भी बनाने की योजना तैयार की गई है।

 

बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेत्री प्रीति भास्कर ने कहा कि गिरिडीह शहर और मुफ्फसिल क्षेत्र में लाल झंडे के हजारों मेंबर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि बैठक में आगामी योजना सदस्यता आधारित एरिया कमिटी का गठन करना, बेंगाबाद में 10 अपै्रल को सम्मेलन, गिरिडीह प्रखंड सम्मेलन 11 अप्रैल को, गिरिडीह नगर कमिटी की बैठक 8 अप्रैल, पीरटांड़ 12 अप्रैल, गांडेय में जीबी बैठक 24 मार्च को होगा। वहीं गांडेय विधानसभा का पंद्रह पंचायत 26 मार्च को तय किया गया है।

बैठक का संचालन जिला कमिटी सदस्य शंकर पांडेय कर रहे थे। वहीं बैठक में जिला कमिटी सदस्य कन्हाई पांडेय, अजीत राय, रामलाल मुर्मू के अलावे नौशाद आलम, एकराम अंसारी, चुन्नू, निशांत भास्कर, कन्हाई पांडेय, किशोर राय, मदसूदन कोर, सुनील ठाकुर, भीम कौल, लखन कोल, दिलचंद कोल,चंदन टुटू, नमिता, महेंद्र एकराम रियाज, नासिर, इम्तियाज, इरफान नसीर अंसारी, मुर्तजा अंसारी, सलीम अंसारी, समसुल अंसारी इमाम उद्दीन अंसारी वारिस अंसारी

Comments are closed.

Light
Dark