Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में हुई गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

करीब 4500 छात्र छात्राएं परीक्षा में हुई शामिल

156

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन गिरिडीह सहित पूरे झारखंड में किया गया। इस क्रम में शहर के मकतपुर उच्च विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, कमला नेहरू बालिका विद्यालय, नेहरू मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय नेताजी सुभाष में भी परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें गिरिडीह जिले से लगभग 4500 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के गिरिडीह प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस परीक्षा का शुभारंभ वर्ष 1994 से किया गया और वर्तमान में यह परीक्षा 11 भाषाओं में हो रही है। पूरे भारत के 450 जिलों तथा नेपाल में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर महाविद्यालय के छात्र भाग ले रहे हैं। कहा कि अगस्त से नवंबर-दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष नेपाल सहित भारत के लगभग 42 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है।

परीक्षा को संपन्न कराने में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, तुलसी पंडित, दयानंद प्रसाद, राजेश कुमार राम, दर्शन पंडित, किशुन महतो, प्रभाकर कुशवाहा, भागीरथ प्रसाद सिंह, सुमन गुप्ता, उर्मिला बरनवाल, पूनम बरनवाल, वीणा गुप्ता, कविता कंधवे, पुष्पा देवी, शशि बरनवाल, उमा गुप्ता, मधु चौरसिया, पूनम भदानी, अंजू भदानी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.