Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रामनवमी महापर्व, जय श्रीराम के जयकारे से गुंजा शहर

कई अखाड़ा समितियों ने निकाली झांकीयां, देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ विहिप ने अखाड़ा समितियों को तलवार व भगवा गमछा देकर किया सम्मानित बड़ा चौक में मंच से डीसी व एसपी बनाए हुए थे अखाड़े पर नजर

332

गिरिडीह। मर्यादा पुरूषोत्ताम का जन्मोत्सव व शौर्य और पराक्रम का महापर्व रामनवमी गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न आखाड़ा समितियों के द्वारा जहां एक से बढ़कर एक झांकिया निकाली गई। वहीं जय श्रीराम के जयकारे से न सिर्फ पूरा शहर गुंजायमान हुआ बल्कि यूं कहा जाये कि आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के सभी मुख्य मार्गों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्त भगवा ध्वज और पारंपरिक हथियार के साथ जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शहर के विभिन्न मुहल्लों व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 75 से अधिक अखाड़ा समितियों के नेतृत्व में खिलाड़ियों की भीड़ लाठी और अस्त्र शस्त्र लिए कई चौक चौराहे में जुटे और एक साथ जयकारा लगाते हुए बड़ा चौक पहुंचे।

इस दौरान मकतपुर बजरंग सेवा समिति, हुट्टी बाजार महावीर अखाड़ा समिति, बरवाडीह हनुमानगढ़ी, कुटिया मंदिर अखाड़ा समिति सहित अन्य समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकिया निकाली गई थी। जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान अगरगाघाट अखाड़ा समिति के युवकों के द्वारा करीब 245 फीट का एक विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए युवाओं की भीड़ भी आखाड़े में शामिल थी। वहीं भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण की भव्य प्रतिमा को भी झांकी में शामिल किया गया था।

इधर शहर के टॉवर चौक में महावीर सेवा समिति के द्वारा मंच बनाकर अखाड़ों का स्वागत करने के साथ ही झांकी की प्रस्तुती की गई थी। वहीं मकतपुर में बरनवाल युवा मंच, टावर चौक पर अग्रवाल युवा मंच, कालीबाड़ी के पास धर्म संस्कृति रक्षा मंच व मौलाना आजाद चौक पर गिरिउीह एकता मंच के द्वारा शर्बत व पानी का स्टॉल लगाया गया था।

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय थी। सुरक्षा के दृष्किोण से जहां पूरे शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी। वहीं चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद थे। बड़ा चौक में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए मंच पर डीसी नमन प्रियेष लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। जो लगातार अखाड़ों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।

इधर शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन कर रहे रामभक्तांे की भीड़ का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ा चौक में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के द्वारा मंच बनाया गया था। जिसमे संघ के वृजनंदन प्रसाद, सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, सदर विधायक सदिव्य कुमार सोनू, भाजपा नेता सह पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता दिनेश यादव, प्रो0 विनिता कुमारी, संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पु सहित कई भाजपाईयों के अलावे विहिप के अनूप यादव, शिवपूजन कुमार, गुड्डु यादव, रविन्द्र स्वर्णकार, नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे। इस दौरान विहिप व बजरंग दल की ओर से विभिन्न अखाड़ा समितियों को तलवान व भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शहर के मुख्य अखाड़ा प्रदर्शन स्थल बड़ा चौक में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा खिलाड़ियों की सेवा में शरबत की व्यवस्था की गई थी। वहीं जख्मी खिलाड़ियों का मरहम पट्टी की भी व्यवस्था की गई थी। मंच बांके बिहारी शर्मा, राकेश मोदी, मुकेश जालान, दिनेश खेतान, अमित अग्रवाल, चन्दन केडिया, बंटी शर्मा, राहुल अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य पूरी तत्परता से राम भक्तों की सेवा मे ंजूटे हुए थे। वहीं माहुरी नवयुवक समिति, मानव सेवा परिवार, झामुमो सहित अन्य कई संगठनों के द्वारा मंच बनाकर भक्तों के लिए शर्बत व पानी की व्यवस्था की गई थी।

Comments are closed.