Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में दिनदहाड़े गोवंश चोरी की कोशिश

दो युवकों को भीड़ ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

9

गिरिडीह। शहर के डॉक्टर लाइन इलाके में शुक्रवार को दिन के उजाले में गोवंश चोरी कर भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों आरोपियों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान शहर के कुरैशी मोहल्ला निवासी सरफराज कुरैशी और ढिल्लो कुरैशी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक चिरैयाघाट निवासी अशोक यादव के खटाल से एक गोवंश चुरा कर भाग रहे थे। वे डॉक्टर लाइन क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे, तभी अशोक यादव बाइक से मौके पर पहुंच गए और उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोच लिया। हालांकि हालात बिगड़ने से पहले ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई।

Comments are closed.