Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में दिखा देश व्यापी भारत बंद का आंशिक असर, खुली रही दुकाने

माले ने सड़क पर उतरकर कुछ घंटों के लिए आवागमण किया बाधित

24

गिरिडीह। केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर बुधवार को देशव्यापी भारत बंद का असर गिरिडीह में आंशिक रूप से देखने को मिला। बंद के दौरान जहां एक ओर बाजार पूरी तरह से खुला रहा, वहीं वाहनों का आवागमण भी जारी रहा। हालांकि सुबह पांच बजे से टुंडी रोड के चतरो के पास भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा के कार्यकर्ता माले नेता राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मसूदन कोल, किशोर राय, दारा सिंह, पवन यादव, सनातन साहू के नेतृत्व में बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे और कुछ घंटों के लिए वाहनों का आवगमण को ठप कर दिया। इस दौरान माले कार्यकर्ता लाल झंडे के साथ केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी चार लेबर कोड काले कानून के विरोध में जमकर नारा लगा रहे थे। वहीं कबरीबाद माइंस में राजकुमार राय की अगुवाई में बंदी को सफल बनाया गया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से मजदूरों के खिलाफ कार्य कर रही है। फैक्ट्री में आठ घंटा काम करने के बदले 12 घंटे काम लेने लगा है, इसको बंद करना होगा, जो मजदूर मोदी सरकार को वोट देकर ताकत दिए है, उस ताकत को छीनना होगा। वहीं माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा कि फैक्ट्री मजदूरों को माले के मजदूर संगठन में किसान संगठन में जुड़ने की जरूरत है कहा कि भारत के मजदूर एक हो वरना पूंजीपति की सरकार और पूंजीपति लोग मजदूर को बर्बाद कर देगी।

Comments are closed.