गिरिडीह में खुला किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव शोरूम
मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया उद्घाटन


गिरिडीह। शहर के टॉवर चौक के समीप रविवार को किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन सुबे के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। मौके पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया के अलावे फ्रेंचाइजी़ पार्टनर संजय बगेडिया, विकास बगेडीया और मनीष बर्णवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रतिष्ठान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गिरिडीह के लिए काफी गौरव की बात है कि अब गिरिडीह के लोगों को अपने ही शहर में एक से बढ़कर ब्रांडेड शोरूम व कलेक्शन मिल रहा है। वहीं फ्रेंचाइजी़ पार्टनर संजय बगेडिया, विकास बगेडीया ने कहा कि यह गिरिडीह में ग्राहकों के लिए एक खास अनुभव होगा। इन्होंने कहा कि एक्सक्लूसिव ज्वेलरी के लिए अब लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
बताया गया कि त्यौहार के उपलक्ष में मेकिंग चार्ज पर 75 प्रतिशत तक की छूट गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट और आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत की ग्राहक 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से अधिक कार जीतने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
