गिरिडीह में एसीबी की एक और कार्रवाई, इस बार घूस लेते धराया मुखिया
जमुआ के चरघरा पंचायत का मामला, अबुआ आवास के लिए ले रहा था घूस
गिरिडीह : ज़िले के जमुआ प्रखंड के चरघरा पंचायत के मुखिया महावीर दास को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम ने मुखिया को 9000 घूस लेते गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह के अन्दर गिरिडीह में एंटी करप्शन ब्यूरो की ये दूसरी कार्रवाई है।
बताया जाता है कि चरघरा पंचायत का मुखिया महावीर दास अबुआ आवास दिलाने के नाम पर खखरो गाँव निवासी बालेश्वर राय से घूस मांग रहा था। काफी आरजू मिन्नत के बाद भी जब घूसखोर मुखिया नहीं माना तो लाभुक बालेश्वर राय ने एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने मामले की पुष्टि करने के बाद जाल बिछाया और गुरूवार को बालेश्वर राय की पत्नी को घूस की रकम देकर मुखिया के पास भेजा। मुखिया महावीर दास ने जैसे ही 9000 रुपये पकडे, वहाँ तैनात एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
एसीबी की टीम मुखिया को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई है। एसीबी की इस कार्रवाई से घूसखोरों में हडकंप है।
Comments are closed.